
चंपई सोरेन झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री बने
रांची। झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने आज दोपहर बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन (Jharkhand Mukti Morcha Alliance) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राजभवन के दरबार हॉल में यहां आयोजित एक सादे समारोह में चंपई सोरेन ने झारखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
राज्यपाल ने इसके अलावा कांग्रेस के आलमगीर आलम (Alamgir Alam) को झारखंड (Jharkhand) के मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही राज्यपाल ने राजद के सत्यानंद भोक्ता को भी झारखंड (Jharkhand) के मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोरेन के अलावा केवल दो विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल झामुमो गठबंधन दल में शामिल हैं। दोनों दलों के एक-एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है।
राजभवन में इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी (Mahua Manjhi), झारखंड (Jharkhand) के कांग्रेस प्रभारी गुलाब अहमद मीर (Gulab Ahmed Mir), पूर्व सांसद सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed),राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) समेत राज्य सरकार (state government) के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुख्यमंत्री सोरेन ने शपथ लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि वह राज्य के मूलवासी और आदिवासी के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। सोरेन राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बने हैं। राज्य में रघुवर दास को छोड़कर कोई मुख्यमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया । वैसे अलग-अलग अवधियों को जोड़कर सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अर्जुन मुंडा के नाम दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कल देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन (Jharkhand Mukti Morcha Alliance) विधायक दल के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) को को मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया था। हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के जेल जाने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इसी के कारण चंपई सोरेन को झामुमो गठबंधन विधायक दल का नया नेता चुना गया।