
श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कई स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र (IMD) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) में कई स्थानों पर देर शाम या रात को हल्की से मध्यम बारिश होने और ऊंची चोटियों पर हिमपात होने के आसार हैं। वहीं कश्मीर घाटी (kashmir valley) में पीरपंजाल और लद्दाख राजमार्ग (Pir Panjal and Ladakh Highway), सोनमर्ग-ज़ोजिला दर्रे पर शुक्रवार को हिमपात हो सकती है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि केन्द्रशासित प्रदेश के ऊंची चोटियों वाले इलाकों में बारिश या हिमपात हो सकता है, कश्मीर (Kashmir) में कई जगहों पर और जम्मू (Jammu) क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। कल आम तौर पर मौसम शुष्क रह सकता है। जबकि 01 से 05 अक्टूबर तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन अलग-अलग स्थानों पर ऊंचाई वाले स्थानों पर थोड़ी देर के लिए बारिश या हिमपात के आसार हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मौसम विभाग (weather department) ने बताया कि अगले सप्ताह तक भारी बारिश या फिर हिमपात होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है। विभाग ने बारिश या हिमपात के मद्देनजर किसानों को कल से फसलों की कटाई स्थगित करने की भी सलाह दी है। श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम है।






