
विजयवाड़ा । तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) ने कौशल विकास घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को राजमुंदरी सेंट्रल जेल (Rajahmundry Central Jail) में सुबह से शाम तक उपवास किया।
इस बीच तेदेपा ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में आज महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) के दिन उपवास रखने का आह्वान किया है। तेदेपा ने इस कार्यक्रम को ‘सत्यमेव जयते’ नाम दिया।
नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी राजमुंदरी (Bhuvaneshwari Rajahmundry) के खदान केंद्र पर उपवास पर रही। पार्टी की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष वी. अनीता और वरिष्ठ नेता नन्नपनेनी राजकुमारी सहित बड़ी संख्या में तेदेपा नेताओं ने भी भुवनेश्वरी के साथ दीक्षा ली।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
नायडू के बेटे एवं तेदेपा के राष्ट्रीय महासचिव नारा लोकेश (Nara Lokesh) की सुबह से शाम तक की ‘दीक्षा’ नयी दिल्ली में शुरू हुई। सांसद केसिनेनी श्रीनिवास नानी, के राममोहन नायडू, कनकमेदला रवींद्र और वाईएसआरसीपी के बागी सांसद रघुराम कृष्ण राजू तथा भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्रीनिवास रेड्डी (K Srinivas Reddy) सहित बड़ी संख्या में तेदेपा नेताओं ने हिस्सा लिया।
तेदेपा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) इकाई के अध्यक्ष के अत्चन्नायडू (Atchannaidu) ने बड़ी संख्या में नेताओं के साथ यहां मंगलगिरि में पार्टी के राज्य कार्यालय में दीक्षा ग्रहण की। वहीं नायडू की गिरफ्तारी के विरोध में तेदेपा नेताओं ने राज्य भर में दीक्षा कार्यक्रम चलाया।
गौरतलब है कि नायडू को नौ सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह केंद्रीय जेल में हैं। यहां एसीबी अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत पांच अक्टूबर तक बढ़ा दी।