
Chandramukhi 2
Report by- Anuradha Singh
Bollywood: बॉलीवुड(Bollywood) की बेबाक क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) जल्द ही फिल्म ‘चंद्रमुखी-2′(Chandramukhi-2) से वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म में वह पहली बार साउथ एक्टर राघव लॉरेंस(Raghav Lawrence) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।कुछ दिन पहले, फिल्म से वेट्टैयान राजा के रूप में राघव का पहला लुक निर्माताओं ने प्रशंसकों के साथ साझा किया था। जिसमें उनके तीखे तेवर देखने को मिले.
इसके बाद अब ‘चंद्रमुखी-2(Chandramukhi-2) ‘ के मेकर्स ने बताया है कि फिल्म से क्वीन कंगना रनौत(Kangana Ranaut) का फर्स्ट लुक कब सामने आएगा। उन्होंने फिल्म से उनकी एक झलक भी साझा की।कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म चंद्रमुखी से कंगना के लुक की एक झलक टीजर के तौर पर शेयर की थी. जिसमें कंगना रनौत(Kangana Ranaut) की पुरानी फिल्मों को लेते हुए आखिर में चंद्रमुखी 2 से मेकर्स ने उनकी आंखों की झलक शेयर की.
इस झलक को शेयर करने के साथ ही मेकर्स ने बताया कि ‘चंद्रमुखी-2′(Chandramukhi-2) से कंगना रनौत(Kangana Ranaut) का फर्स्ट लुक कल यानी शनिवार सुबह 11 बजे जारी किया जाएगा। इस इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ”अब इंतजार खत्म हुआ.सालों से अपनी बोल्डनेस, खूबसूरती और किरदार से हमारे दिलों पर राज करने वाली रानी वापस आ गई हैं। कल सुबह 11 बजे कंगना रनौत का फर्स्ट लुक देखने के लिए बने रहें।”