
रिपोर्ट : नदीम सिद्दीकी
बस स्टैण्ड पर होगी चार हजार केवी की आपूर्ति
मुजफ्फरनगर को मिला 50 बसों का बेड़ा
मुजफ्फरनगर। जिला प्रशासन ने इलेक्ट्रिक बस अड्डे (Electric Bus Stand) के लिए हाईवे पर 15 बीघा जमीन का चयन कर रिपोर्ट शासन को भेज दी है। हाईवे पर छपार (Chhapar) में 4 हजार केवी विद्युत आपूर्ति की जाएगी। यह बस अड्डा इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) के चार्जिंग का पॉइंट भी रहेगा।
दरअसल प्रदेश सरकार (State Government) महानगरों में इलेक्ट्रिक रोडवेज बसें (Electric roadways buses) चलाने जा रही है इसमें जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) भी शामिल है। शासन ने महानगरों के साथ मुजफ्फरनगर और रामपुर नगर पालिका को भी इसमें शामिल किया गया है। पूरे प्रदेश में 1900 बसें चलाई जाएंगी।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसमें मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) को 50 बसें मिलेंगी। इन बसों को रात्रि में चार्ज करने के लिए एक जगह खड़ा करना होगा। इसके लिए 15 बीघा जमीन की मांग शासन ने की थी। इस बस अड्डे पर चार हजार केवी की विद्युत आपूर्ति होनी है जहां चार्जिंग प्वाइंट (charging point) बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से सभी बसें चार्ज होंगी। परिवहन विभाग (Transport Department) के साथ विद्युत विभाग के अधिकारियों को भी अपनी रिपोर्ट देनी थी।
प्रशासन ने सभी विभागों की रिपोर्ट के साथ छपार में हाईवे पर खाली पड़ी ग्राम समाज की 15 बीघा जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह बसें शहरी क्षेत्र में ही चलाई जाएंगी। इन स्थानों से दोडेंगी बसें।
शहर में जिन स्थानों से बसों का संचालन होना है इनमें रामपुर तिराहा, जानसठ रोड, भोपा रोड, शामली रोड, मेरठ रोड शामिल हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह (Narendra Bahadur Singh) ने बताया कि जिला प्रशासन ने जमीन का चयन कर अपनी रिपोर्ट को भेजी है। अब अगली कार्रवाई शासन स्तर से ही होनी है।
टेंपो में लटककर सफर करने की लाचारी होगी दूर
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से टेंपो या अन्य डग्गामार वाहनों में लटक कर सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। ग्रामीण रामपाल, कृष्णचंद्र, विशाल, मोहित ने बताया कि टेंपो में लटककर सफर करने के लिए मजबूर हैं। गांव देहात से जिला मुख्यालय के लिए काफी संख्या में प्रतिदिन लोग डग्गामार वाहनों में सफर करते हैं। ये सरकार की अच्छी पहल है इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।