आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के विशेष जागरुकता अभियान ”मिशन 50@230” की शुरूआत
भोपाल। देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय (Anoop Chandra Pandey) तथा अरुण गोयल (Arun Goyal) ने आज यहां मतदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने संबंधी अभियान की शुरूआत की।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मध्यप्रदेश (MP) में आगामी विधानसभा चुनाव (Upcoming assembly elections in) के मद्देनजर अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन यहां विशेष जागरुकता अभियान ”मिशन 50@230” (Mission 50@230′) की शुरूआत की। इस अभियान के जरिए राज्य के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में न्यूनतम 50 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जाएगा।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इसके अलावा राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारियों ने यहां कुशाभाऊ ठाकरे (Kushabhau Thackeray) सभागार परिसर में ही मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी की शुरूआत की। इस अवसर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) भी मौजूद थे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने पहले दिन विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में चर्चा की और उनके सुझाव सुने। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर जानकारी हासिल की।
राज्य में विधानसभा चुनाव नवंबर दिसंबर माह में प्रस्तावित हैं। इनकी तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर काफी समय से चल रही हैं।