Report by-Gourav Godiyal
कोटद्वार। नगर के प्रमुख व्यवसाई गौरव भाटिया की सुपुत्री मान्या भाटिया को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी(Chief minister dhami) ने अमेरिका(America) में इसी साल कें नवंबर माह में होंने वालें वर्ल्ड स्कॉलर कप चैंपियनशिप कें लिए उत्तराखंड की कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया के क्वालीफाई करने पर उन्हें सम्मानित किया। मान्या भाटिया का सपना आगे चलकर डॉक्टर बनने का है क्योँकि उसके शहर कोटद्वार में मेडिकल की इतनी अच्छी सुविधा नहीं है जिस कारण लोगों कों अपने इलाज कें लिए दूसरें शहरों में जाना पड़ता है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
मान्या कें सपनों कों उड़ान देनें वालें उसके पिता गौरव भाटिया भी चाहतें है कि उनकी बेटी आने वालें समय में अपने शहर कें साथ साथ अपने प्रदेश का भी खूब नाम रोशन करें, ताकि दूसरी बेटियों कों उससे प्रेरणा मिलें और वह भी घर सें बाहर निकल कर अपने कैरियर कों बुलंदियों तक पहुंचा सकें।