
आस्कर विजेता निर्माता गुनीत मोगा कपूर की फिल्म किकिंग बॉल्स की स्क्रीनिंग के जरिए महिलाओं को बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया गया
अमरोहा,चेतन रामकिशन
(Shah Times)। मुख्य विकास अधिकारी अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि आज के दौर में बालक-बालिकाएं एक समान है। इसलिए बेटियों से भेदभाव न करें। बाल विवाह को समाज के लिए अभिषाप बताते हुए उन्होंने इसे रोकने लिए सभी से आगे आने की अपील भी की। साथ ही ही बाल विवाह पर आधारित अपकमिंग डाक्यूमेंट्री मूवी-किकिंग बॉल्स की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

बृहस्पतिवार की शाम गजरौला विकास खंड के गांव सुल्तानपुर मौलवी में स्थित पंचायत भवन में जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन एवं शो लीड्स इंपेक्ट फंड फ्रंटियर मार्केट्स द्वारा बाल विवाह पर आधारित अपकमिंग डाक्यूमेंट्री मूवी- किकिंग बॉल्स की स्क्रीनिंग के जरिए महिलाओं को बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया गया। फिल्म की निर्माता और दो बार आस्कर अवार्ड विजेता गुनीत मोगा कपूर ने महिलाओं की पीड़ा को उजागर करते हुए कहा कि अब समय बदल रहा है। जरूरत है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। वे सिर्फ चौका-चूल्हा तक सीमित न रहें और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित ने कहा कि जुबिलेंट इंग्रेविया लिमिटेड एवं जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन भी महिलाओं के उत्थान के लिए सतत कार्यशील है।

कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने बाल विवाह को लेकर अपने अनुभव भी साझा किए। साथ ही कहा कि वे अपनी बेटियों को पढ़ालिखाकर इस मुकाम तक पहुंचाएंगीं कि उन्हें जीवन में कभी विफलता का सामना नहीं करना पड़े। शी लीड्स इंपेक्ट फंड की संस्थापक भागीदार अजेता शाह, एवं तृप्ति ने बताया कि उनकी संस्था राजस्थान और उत्तर प्रदेश के गांवों में इस मूवी की स्क्रीनिंग कर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव परिणीता सिंह, चारू मल्होत्रा, जुबिलेंट भरतिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विवेक प्रकाश, हसनपुर के एसडीएम विकास मित्तल, ग्राम प्रधान अमित कुमार, ग्राम सचिव धर्मेंद्र सिंह, जया, नवनीत सिंह, राहुल , अनिल आदि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।