सुभाष चंद्र बोस छात्रावास के बच्चों ने मनाया मोदी का जन्मदिन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुए

प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा योजना शुरू करने पर जताया आभार

प्रधानमंत्री का बच्चों से लगाव, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम इसका प्रमाणःधामी

देहरादून। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) आवासीय छात्रावास आराघर-धर्मपुर में आवासित एकल अभिभावक निर्धन और बेसहारा छात्रों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का 73वां जन्मदिन मनाया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 73 दिये जलाने के साथ केक भी काटा गया। मुख्यमंत्री ने सभी छात्रों को उपहार स्वरूप ट्रैक सूट, जूते, मौजे तथा मिष्ठान प्रदान किये तथा छात्रों से बातचीत कर उनके विचार जाने।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री ने छात्रों का उत्साहवर्धन कर सभी का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर छात्रों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का अवलोकन कर छात्रों की वैज्ञानिक सोच की भी सराहना की। मुख्यमंत्री को अपने मध्य पाकर सभी छात्र उत्साहित नजर आए। मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा जीवन में जो भी कार्य करें, पूर्ण मनोयोग के साथ करें। उन्होंने कहा की जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े।

प्रदेश में 13 आवासीय छात्रावास बनाए गएः बंशीधर

इस अवसर पर महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी (Banshidhar Tiwari) ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गरीब बेसहारा छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का जन्मदिन मनाने के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। महानिदेशक तिवारी (Tiwari) ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस (Subhash Chandra Bose) आवासीय छात्रावास का कान्सेप्ट भी प्रधानमंत्री का दिया हुआ है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) के तहत सबको गुणवत्ता युक्त बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए समाज के गरीब बेसहारा एवं निर्धन छात्रों की शिक्षा व्यवस्था के लिए ये आवासीय छात्रावास बनाये गये है। अबतक प्रदेश में 13 आवासीय छात्रावास बनाये जा चुके है। इनमें छात्रों को शिक्षा से जुड़ी सभी गतिविधियों से प्रशिक्षित किये जाने की व्यवस्था है। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थी।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here