
बच्चों को मच्छरों वाली क्रीम लगानी चाहिए या नही, क्या कहते है एक्सपर्ट?
बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है उससे कहीं ज्यादा बीमारियों को न्यौता देता है। दरअसल इस मौसम में बीमारियां ज्यादा फैलती हैं इसका एक सीधा सा कारण है मच्छरों का बढ़ना। बरसात के मौसम में मच्छर ज्यादा हो जाते है। जो बीमारियों का कारण बनते है। इनके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी हो जाती हैं जिसके कारण हमें बहुत सी दिकत्तों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग मच्छरों से बचने के लिए कई तरह कि दवाईयां इस्तेमाल करते है। लेकिन क्या आप जानते हैं बच्चों को Mosquito Cream लाना सही होता है, तो चलिए आज हम आपको बताके हैं कि मच्छर वाली दवाईयां बच्चों को लगानी चाहिए या नही। आइए जानते हैं।
बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि उनसे निजात पाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, मच्छर अपने साथ डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी लेकर आते हैं। खासकर छोटे बच्चे इन बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। ऐसे में हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा मच्छरों से पूरी तरह सुरक्षित रहे। इसके लिए बहुत से लोग बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या यह तरीका सही है? क्या छोटे बच्चों को Mosquito Cream लगानी चाहिए? आइए जानते हैं?
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
मामले को लेकर पीडियाट्रिशियन पुनीत आनंद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बच्चों के डॉक्टर बताते हैं, छोटे बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए कोई भी क्रीम लगाने से पहले 5 बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.
तीन महीने से छोटे बच्चे को कोई क्रीम न लगाएं
डॉक्टर बताते हैं, अगर बच्चा 3 महीने से छोटा है, तो उसकी त्वचा पर DEET या Picaridin बेस्ड क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल न करें। इतनी छोटी उम्र में इन केमिकल्स का असर शरीर पर बुरा हो सकता है। इसकी बजाय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या बच्चे को हल्के, पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनाएं।
एसेंशियल ऑयल्स वाली क्रीम से बचें
बहुत से लोग सोचते हैं कि नेचुरल चीजें जैसे यूकेलिप्टस या सिट्रोनेला ऑयल बच्चों के लिए सुरक्षित होती हैं, लेकिन डॉक्टर का कहना है कि 3 साल से छोटे बच्चों पर ये ऑयल बेस्ड क्रीम भी नहीं लगानी चाहिए। इससे एलर्जी या स्किन में जलन हो सकती है।
फेस पर क्रीम का इस्तेमाल न करें
क्रीम कभी भी चेहरे, खासकर आंख, नाक या मुंह के पास नहीं लगानी चाहिए। अगर बच्चे की स्किन कहीं से कट गई है या रैशेज हैं, तो उस जगह पर भी क्रीम लगाने से बचें।
बच्चों के हाथों पर क्रीम न लगाएं
बच्चे अक्सर अपने हाथ मुंह में डालते हैं। ऐसे में अगर आपने उनके हाथों पर मच्छर वाली क्रीम लगाई है, तो ये उनके मुंह में जा सकती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है।
स्किन टेस्ट अवश्य करें
इन सब से अलग कोई भी क्रीम सीधे पूरी बॉडी पर लगाने की पहले एक छोटी सी जगह पर लगाकर टेस्ट करें।अगर वहां जलन, रैश या खुजली हो, तो तुरंत क्रीम को साफ कर दें।
क्या है बच्चों को मच्छरों से बचाने का सबसे अच्छा तरीका?
डॉक्टर आनंद बताते हैं, बच्चों को मच्छरों से बचाना जरूरी है, लेकिन इसका तरीका भी सुरक्षित होना चाहिए। बहुत छोटे बच्चों को मच्छर से बचाने के लिए उन्हें मच्छरदानी में सुलाएं।वहीं, दिन में हल्के और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनाएं। इन सब से अलग बच्चों के आसपास मच्छरों को दूर रखने वाला वातावरण बनाए रखें। जैसे- साफ सफाई का ध्यान रखें, पानी जमा न होने दें, आदि। इन सब से अलग किसी भी क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।