Shah Times

अमेरिका नौसेना की तैनाती का 'बेबुनियाद प्रोपेगेंडा' बंद करें :चीन - Shah Times

अमेरिका नौसेना की तैनाती का ‘बेबुनियाद प्रोपेगेंडा’ बंद करें :चीन

बीजिंग । चीन (China) ने अमेरिका (America) से इजरायल-गाजा संघर्ष (Israel-Gaza conflict) के बीच मध्य पूर्व में चीनी युद्धपोतों (Chinese warships) की तैनाती के बेबुनियाद प्रोपेगेंडा को समाप्त करने का आह्वान किया है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू (Liu Pengyu) ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एक निर्देशित मिसाइल विध्वंसक सहित छह चीनी युद्धपोत पिछले सप्ताह से मध्य पूर्व में तैनात किए गए हैं, जिसमें ओमान की नौसेना के साथ एक संयुक्त अभ्यास भी शामिल है। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें लियू ने बयान में कहा, ”चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी का बेड़ा एस्कॉर्ट मिशन के लिए रवाना हुआ और संबंधित देशों का दोस्ताना दौरा कर रहा है।” संबंधित पक्षों को तथ्यों का सम्मान करना चाहिए और निराधार प्रचार बंद करना चाहिए।” पेंटागन के अनुसार इस बीच, ईरान की ”प्रॉक्सी ताकतों” द्वारा क्षेत्र में अमेरिकी सेना पर बढ़ते हमलों के बीच अमेरिका यूएसएस ड्वाइट डी. आइजनहावर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को फारस की खाड़ी में तैनात कर रहा है। इसके अलावा, यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को किसी भी तीसरे पक्ष के लिए निवारक के रूप में काम करने के लिए पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात किया गया है, जो इज़रायल के खिलाफ संघर्ष में शामिल होने पर विचार कर सकता है। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp