
रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
बच्चों ने रैली निकाल कर दिया स्वच्छता का संदेश
मुजफ्फरनगर। एक सितम्बर से शुरू हुए स्वच्छता पखवाड़ा (svachchhata pakhavaada) के अन्तर्गत जनपद के समस्त राजकीय (political), सीबीएसई (CBSE), अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने सामुदायिक आउटरीच दिवस के रूप में मनाया ।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों / प्रधानाध्यापकों की अगुवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली (Swachhta jagrukta rally) निकाली गई। इस रैली में छात्राओं ने रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने व साफ रखने का संकल्प दिलाया।
साथ ही यह संकल्प भी दोहराया कि वह भी अपने आसपास साफ-सफाई करेंगे तथा औरों को भी करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने जनमानस को इधर-उधर कूड़ा न डालकर, कूड़े को डस्टबिन में ही डालने के लिए प्रेरित किया। साथ ही जल के अनावश्यक उपयोग को रोकने और जल संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत किया।