हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ से तबाही,एक की मौत,45 लापता

बादल फटने और अचानक आऐ बाढ़ के कहर के वज़ह से हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में काफी तबाही मची है।

शिमला,(Shah Times) । हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और अचानक आऐ बाढ़ के कहर के वज़ह से शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में काफी तबाही मची है।

यहां मिली रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात घटी इन घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है और कम से कम 45 लोग लापता हैं।

शिमला के रामपुर इलाके में गुरुवार तड़के बादल फटने के कारण कई घर, स्कूल और अस्पताल प्रभावित हुए। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि 19 लोग लापता हैं और तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।

बीती रात प्रदेश में कई स्थानों पर बादल फटने की दुखद घटनाओं के बाद सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की जा रही है।

प्रदेश सरकार बचाव व राहत कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं।

बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जी भी मौजूद हैं।

 उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और स्पेशल होम गार्ड की टीमें मौके पर पुहंच गयी हैं, हालांकि टूटी सड़कों के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में बाधाएं आ रही है।मंडी के थलातुखोद क्षेत्र में आधी रात को विनाशकारी बादल फटने से मकान ढह गये और सड़क संपर्क बाधित हो गया। नौ लोग लापता हैं और एक शव बरामद किया गया है।मंडी जिला प्रशासन ने वायुसेना को अलर्ट कर दिया है और एनडीआरएफ से सहायता मांगी है। एसडीआरएफ सहित कई बचाव दल क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद अथक प्रयास कर रहे हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन राहत प्रयासों की निगरानी के लिए पैदल ही प्रभावित क्षेत्रों की ओर रवाना हो गये हैं।

शिमला की रामपुर तहसील, मंडी ज़िले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला।

NDRF, SDRF, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मैं अधिकारियों से संपर्क में हूँ और राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा हूँ।

राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुल्लू में, भारी बारिश के कारण मलाना नाला क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। मलाना वन और मलाना टू बिजली परियोजनाओं पर भारी असर पड़ा है और पार्वती नदी में जल स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। नदी के किनारे रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है।

निरमंड क्षेत्र में पटवार खाना, होटल और दुकानों सहित 8-10 भवन बह गए। एक परिवार के सात सदस्यों सहित सात से 10 लोग लापता बताये जा रहे हैं। स्थानीय तहसीलदार और बचाव दल तलाशी अभियान चला रहे हैं। कई पुल नष्ट हो गये हैं और सड़कें बंद हैं, जिससे बचाव कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही है। खराब मौसम के कारण प्रभावित क्षेत्रों में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिये गये हैं।

 Cloudburst and floods cause devastation in Himachal Pradesh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here