
Report By: M. Faheem ‘Tanha’
कयान जेट से 3800 करोड़, उषा ब्रेको लि. से 1000 करोड़ का एमओयू
लंदन में एक दिन पहले भी किए थे दो हजार करोड़ के निवेश पर हस्ताक्षर
विदेशी निवेशकों में बढ़ा उत्तराखंड का क्रेज देवभूमि में औद्योगिक संभावनाओं को माना सुरक्षित
उत्तराखण्ड में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य की ओर अग्रसर: धामी
लंदन /देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लंदन (London) प्रवास रंग ला रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के लिए लंदन (London) में उनके विदेशी औद्योगिक घरानों के साथ आयोजित बैठक सफल रही और लंदन के औद्योगिक जगत में उत्तराखंड सुरक्षित निवेश की संभावनाओं के रूप में उभरा। राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने रोड शो में प्रतिभाग करते हुए लंदन (London) के कई प्रमुख बिजनेस हाउसेस के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में अलग-अलग कंपनियों के साथ 4800 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए।
ब्रिटिश पार्लियामेंट का भ्रमण,सांसदों से चर्चा
इस दौरान प्रतिनिधियों ने इंडिया हाउस और पार्लियामेंट हाउस का दौरा भी किया और ब्रिटेन की संसद के सदस्यों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान प्रदेश सरकार के डेलिगेशन ने लंदन (London) में टूर एंड ट्रेवलिंग क्षेत्र से जुड़े प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की और राज्य में बेहतर परिवहन तकनीक पर विचार साझा किये।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इन कंपनियों के साथ हुए एमओयू
औद्योगिक समूह कयान जेट के साथ दो अलग-अलग एमओयू में 3800 करोड एवं उषा ब्रेको के साथ 1000 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट के एमओयू साइन किए गये। कयान जेट द्वारा उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में स्कींग रिसॉट विकसित करने के लिए 2100 करोड़ एवं केबल कार प्रोजेक्ट के लिए 1700 करोड़ का इनवेस्टमेंट एमओयू (investment mou) साइन किया गया। कयान जेट द्वारा औली, दयारा बुग्याल और मुन्स्यारी में स्कींग रिसॉट प्रोजेक्ट्स विकसित करने को लेकर सहमति बनी। इसके साथ ही रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी उषा ब्रेको लिमिटेड के साथ हरिद्वार और अन्य जनपदों में रोपवे विकसित करने पर सहमति बनी। लंदन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिक्षा, पर्यटन, आईटी और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न 80 उद्योग घरानों ने प्रतिभाग किया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को सीएम धामी ने किया आमंत्रित
मुख्यमंत्री धामी ने सभी निवेशकों को दिसंबर माह में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investors Summit) हेतु उत्तराखण्ड (Uttarakhand) आने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) को ग्लोबल टूरिज्म डेस्टिनेशन (Global Tourism Destination) बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में वेलनेस टूरिज्म और विलेज टूरिज्म जैसी अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में ऋषिकेश योग (Rishikesh Yoga) और अध्यात्म की वैश्विक राजधानी के रूप में जाना जाता है। धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ऋषिकेश (Rishikesh) एवं अन्य स्थानों पर विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर की स्थापना हेतु निवेशकों से बातचीत कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित जी20 समिट के सफल आयोजन से ब्रिटेन और भारत दोनों देशों के रिश्तों को और अधिक मजबूती मिली है।
उत्तराखंड है वीकेंड डेस्टिनेशनः दोरईस्वामी
भारतीय उच्चायुक्त महामहिम विक्रम दोरईस्वामी ने उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) की विभिन्न नीतियों और सकारात्मक विजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश की राष्ट्रीय राजधानी से कुछ दूरी पर होने के कारण दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए वीकेंड डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो गया है। उच्चायुक्त ने अपने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी से जुड़े स्मरण साझा किए। इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा, स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा समेत डेलिगेशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।