देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) दिसम्बर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी के लिये लन्दन के बाद दुबई एवं आबूधाबी (Dubai and Abu Dhabi) के दौरे पर है। दुबई एयरपोर्ट (Dubai airport) पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीएम धामी ने दुबई में रह रहे समस्त प्रवासी भारतीयों का आभार जताया
सीएम धामी ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखंड’ (Invest in Uttarakhand) अभियान के तहत यूएई में उद्योगपतियों और एनआरआई से मुलाकात करेंगे। सीएम धामी उत्तराखंड (Uttarakhand) में निवेश की संभावनाओं पर आयोजित बैठकों में भी शामिल होंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है बल्कि योग और अध्यात्म की भूमि भी है। उत्तराखंड (Uttarakhand) देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारी जड़ें उत्तराखंड से जुड़ी हुई हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सीएम धामी ने सभी उत्तराखंड प्रवासियों से साल में एक बार अपने राज्य उत्तराखंड आने की अपील की। इससे उनकी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी मातृभूमि से जुड़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी भाइयों ने अपनी योग्यता और परिश्रम से अपना और अपनी मातृभूमि का गौरव बढ़ाया है।
यह हम सभी के लिए सम्मान की बात है।’ उन्होंने कहा कि हमारे अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Governement) के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और उनके निवेश प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखंड (Uttarakhand) अप्रवासी सेल की स्थापना की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 40,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू पर हस्ताक्षर किये जा चुके हैं।
हमारा लक्ष्य ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (Global Investor Summit) में 2.5 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में उद्यमियों द्वारा उत्तराखंड (Uttarakhand) के प्रति की जा रही पहल से हमें यह लक्ष्य हासिल होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज विदेशों में भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी उपस्थित थे।