
शाह टाइम्स ब्यूरो
मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन से बस्तियों में दी जाएगी क्वालिटी एजुकेशन
जन्मदिन पर दो मोबाइल वेन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी
देहरादून। कामगार श्रमिकों के बच्चों क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने एवं उनके उज्जवल बनाये जाने के सम्बन्ध में मोबाइल लर्निंग स्कूल वैन (Mobile Learning School Van) के माध्यम से शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु 02 बसों की व्यवस्था की गई है। इन मोबाईल लर्निंग स्कूल वैन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने जन्मदिन पर हरी झंडी दिखाई। निर्माण श्रमिकों के बच्चों -आश्रितों, स्कूल ड्राप आउट बच्चों को निर्माण श्रमिकों के कार्यस्थल-निवास स्थल पर मोबाइल वैन के माध्यम से उक्त संस्थाओं द्वारा बच्चों को हिन्दी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जायेगी तथा अन्य विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी विषय का ज्ञान भी बच्चो को प्रदान किया जायेगा साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान (computer knowledge) भी मोबाईल लर्निंग स्कूल (Mobile Learning School) के माध्यम से बच्चो को प्रदान किया जायेगा
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मोबाईल लर्निंग स्कूल के संचालन हेतु गढ़वाल मण्डल के जनपद देहरादून में 1 लाख 38 हज़ार एवं कुमाऊँ मण्डल स्थित हल्द्वानी में 40 हज़ार से अधिक श्रमिक पंजीकृत है। के लिए सभी के लिए शिक्षा परिषद् (Education Department) एवं आसरा ट्रस्ट – बटरफ्लाई संस्था के माध्यम से शिक्षा प्रदान किये जाने हेतु मोबाईल लर्निंग स्कूल के संचालन की कार्यवाही बोर्ड स्तर से की जा रही है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा एवं राज्य सरकार (State Government) द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं मॉडल वेलफेयर स्कीम, शिक्षा सहायता, प्रसूति सहायता, मृत्योपरान्त, विवाहोपरान्त, आरपीएल-ईडीपी प्रशिक्षण, जयानन्द भारती कौशल विकास योजना, टूल किट सहायता, साइकिल, सिलाई मशीन, छाता आदि सहायता ) बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही है।
उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में कुल 4 लाख 69 हज़ार श्रमिक पंजीकृत है, जो कि विभिन्न निर्माण स्थल -रेलवे लाईन- प्रोजेक्ट साईटों पर तथा दूरस्त क्षेत्रों में कार्य कर रहें हैं जिस कारण उनके बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहें है।