
सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा पहुंचे। यहां उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट कैंपस का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का मैन्युफैक्चरिंग हब बन रहा है। उन्होंने प्रदेश में उद्यमियों के लिए बेहतरीन माहौल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकों के लिए माहौल को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है।
नोएडा (शाह टाइम्स) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को नोएडा पहुंचे हैं। इस दौरान वे माइक्रोसॉफ्ट कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने प्रदेश की औद्योगिक और तकनीकी प्रगति पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में बड़ी छलांग लगाई है। प्रदेश को निवेश के लिए देश का अव्वल राज्य बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कारोबारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल माहौल बनाया गया है। हम इस दिशा में हमेशा काम कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक बनाये गए सिंगल विंडो सिस्टम
सीएम योगी ने कहा कि आज के आधुनिक युग की जरूरतों और वैश्विक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए हमने अपने शोध और विकास के आधार पर नई नीतियां बनाई हैं। उत्तर प्रदेश में 500 से अधिक सिंगल विंडो सिस्टम बनाए गए हैं, जिससे निवेशकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी सुविधाएं मिल सकें। निवेश की निगरानी के लिए ‘निवेश सारथी पोर्टल’ को बढ़ावा दिया गया है सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल फोन के उत्पादन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उत्पादन में राज्य की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत तक पहुंच गई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा तेजी से ‘इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब’ के रूप में उभर रहे हैं। हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
‘इलेक्ट्रॉनिक हब’ के रूप में स्थापित
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि निवेशकों और उद्योगों को सुगम माहौल उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। माइक्रोसॉफ्ट के नए कैंपस को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक क्रांति का प्रतीक बताते हुए उन्होंने प्रदेश को ‘इलेक्ट्रॉनिक हब’ के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि कामगारों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।