
पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गठित कमेटी की पहली बैठक 05 अक्टूबर को होगी
भोपाल । मध्यप्रदेश (MP) सरकार की ओर से पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act) लागू करने के संबंध में गठित समिति की पहली बैठक गुरुवार को यहां होगी।
गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं इस समिति के अध्यक्ष डॉ राजेश राजौरा (Dr. Rajesh Rajoura) ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि समिति की बैठक यहां राज्य मंत्रालय वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में होगी और इस संबंध में विधिवत सूचना जारी कर दी गयी है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने हाल ही में पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act) लागू करने की घोषणा करते हुए एक समिति का गठन किया है। इसमें विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव और जनसंपर्क विभाग के सचिव भी सदस्य हैं। इसके अलावा एक वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को इस समिति में सदस्य नियुक्त किया गया है।
समिति पत्रकार सुरक्षा कानून (Journalist Protection Act) के संबंध में अध्ययन कर इसका प्रारूप तैयार करने के लिए अपना मत देगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें