
बिल्सी। नगर पालिका (Municipality) सभासद उमेश बाबू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेज कर नगर पालिका के पूर्व चैयरमेन द्वारा सरकारी भूमि (Government land) से कब्जा हटाने की मांग की है। पूर्व चेयरमैन ने सरकारी जमीन (Government land) पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण करा लिया है।
सभासद उमेश ने बताया कि पूर्व चेयरमैन ने सरकारी जमीन (Government land) जिसका गाटा संख्या 678 एवं 675 पर अवैध रूप से कब्जा कराकर दुकानों एवं फड़ों का निर्माण कर लोगों को अवैध रुप से आंवटन कर दिए जाने की शिकायत की है। उन्होने पत्र मे कहा कि नजूल भूमि के गाटा संख्या 678 पर डाकबगला और 675 पर प्राइमरी स्कूल था। उक्त दोनों इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे तुड़वा कर दुकानें एवं फड़ों का निर्माण करा दिया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

चेयरमैन द्वारा प्रत्येक दुकान पांच लाख रूपए में बेची गई है लगभग ढाई लाख रुपए प्रीमियम धन राशि के रूप में पालिका में जमा कराई गयी है। शेष ढाई लाख रुपए स्वयं हडप लिये गए। सब्जी मंडी के पास एक शानदार शोरूम बनाया गया है। जिसे पूर्व चेयरमैन ने एक करोड़ रुपए में बेचा था। शिकायत होने पर वह वापस कर लिया गया है। नजूल भूमि के गाटा संख्या 678 व 675 से अवैध अतिक्रमण धवस्त कर उक्त भूमि पर गौशाला का निर्माण तत्काल कराने की व्यवस्था की जाए। क्योंकि नगर में कोई गोशाला नहीं है। सभासद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से उक्त प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है।