
LDA Shah Times
एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी पर लगा कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल को प्रताड़ित करने का आरोप ।
एलडीए में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर संतोष जायसवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मंगलवार सुबह परिवार को फंदे से लटका मिला शव
संतोष की पत्नी मालती जायसवाल का कहना था की कई दिनों से लगातार एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी कर रहे थे उनके पति संतोष जायसवाल को मानसिक रूप से प्रताड़ित ।
लखनऊ।मालती जायसवाल का कहना कि एक दिन पहले ही कार्यालय में एलडीएवीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने उनके पति के साथ की थी अभद्रता।
एलडीए वीसी की लगातार प्रताड़ना से आहत होकर संतोष जायसवाल ने उठा लिया आत्महत्या जैसा कदम।संतोष अपने पीछे दो छोटे बच्चे पत्नी और बूढ़ी मां को छोड़ गए है।
इंद्रमणि त्रिपाठी पर हो सख्त से सख्त कार्रवाई इन्होंने बर्बाद कर दिया मेरा घरः मालती जायसवाल
कई बार मेरे पति ने मुझे बताया की एलडीए वीसी कर रहे हैं प्रताड़ित:मालती जायसवाल
Computer operator posted in LDA commits suicide, VC accused
LDA VC, Indramani Tripathi ,computer operator Santosh Jaiswal, Lucknow Devlopment Authority