
कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में वक्तव्य देने की माँग
दिल्ली । कांग्रेस ने आयोजित सर्वदलीय बैठक में मानसून सत्र में मणिपुर के ज्वलंत मुद्दों के साथ महंगाई और बेरोज़गारी जैसे मुद्दे पर संसद (Parliament) में चर्चा कराने की माँग की। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद यहाँ पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी की तरफ़ से मणिपुर के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा कराने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से सदन में वक्तव्य देने की माँग की। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई महीने से मणिपुर में हिंसा (violence in manipur) हो रही है लेकिन प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि वह मणिपुर के मुद्दे पर गुरुवार को सदन में स्थगन प्रस्ताव लायेंगे।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में है इसलिए सदन में इस मुद्दे पर भी चर्चा कराने की माँग की है। उन्होंने कहा कि रेल हादसे, बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा करने की माँग की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सदन में हिंदुस्तान के संघीय ढाँचे पर चर्चा किये की जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा विवाद और चीन के साथ व्यापार पर भी चर्चा कराने की माँग की। उन्होंने कहा कि सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सत्तारूढ़ दल को उदारता दिखानी चाहिए और विपक्ष को बात रखने का मौक़ा देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें सत्तारूढ़ दल से संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघालय, प्रह्लाद जोशी, मुरलीधरन, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश व प्रमोद तिवारी, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, अन्नाद्रमुक के थम्बी दुरई, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल से एडी सिंह, आरएसपी से एन के प्रेमचन्द्रन, जनता दल (यूनाइटेड) से राजीव रंजन सिंह समेत अन्य दलों के नेता शामिल हुए।







