
कांग्रेस ने 139 वें स्थापना दिवस पर फहराया झंडा
नई दिल्ली। कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस (139th foundation day of Congress) पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आज कांग्रेस मुख्यालय पर झंडा फहराया और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह दिवस राष्ट्र के प्रति कांग्रेस की निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है।
कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) तथा अन्य नेताओं ने इस मौके को राष्ट्र के प्रति कार्यकत्ताओं के समर्पण का प्रतीक बताया और कहा कि सत्य, अहिंसा, परस्पर सम्मान और भाईचारे की यह परंपरा ही कांग्रेस का दूसरा नाम है।
मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा “कांग्रेस (Congress) का उद्देश्य जन-कल्याण और देश के लोगों की उन्नति है। हम संसदीय लोकतंत्र पर आधारित ऐसे भारत में विश्वास रखते हैं जिसमें समानता हो, बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए अवसर हो और संविधान में रचे-बसे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों का पालन हो। हमें गर्व है कि पिछले 138 वर्षों से हम पूरी ईमानदारी के साथ ऐसे भारत के निर्माण में संघर्षरत हैं। स्थापना दिवसपर मेरी ओर से हर एक भारतीय को हार्दिक शुभकामनाएं।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा “स्थापना दिवस (Foundation day) पर हमारा कर्तव्य है कि हम बड़ी संख्या में इकट्ठा हों और देश भर में यह संदेश दें कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) कभी भी अपनी विचारधारा से दूर नहीं जाएगी और अपने विचार के साथ आगे बढ़ेगी। हम नागपुर से संदेश देना चाहते हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर हम काम कर रहे हैं। एक खुशहाल और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए आगे आएं, अपना कर्तव्य निभाएं। हाथ से हाथ जोड़कर कांग्रेस को मजबूत करें। कांग्रेस जितनी सशक्त होगी अधिकारों की लड़ाई पार्टी उतनी ही बुलंदी के साथ लड़ेगी।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा “सत्य और अहिंसा जिसकी बुनियाद है। मोहब्बत, भाईचारा, सम्मान और समानता जिसके स्तंभ हैं और देशप्रेम जिसकी छत है। मुझे फक्र है कि मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं, गर्व है कि मैं कांग्रेस (Congress) का एक भाग हूं। कांग्रेस स्थापना दिवस (congress foundation day) की सभी नेतागणों, पदाधिकारियों, समर्थकों और मेरे प्यारे बब्बर शेर और शेरनी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।’
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा सत्य, अहिंसा, प्रेम और सौहार्द जिसकी बुनियाद है लोकतंत्र, बराबरी, न्याय और एकजुटता जिसका लक्ष्य है महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, सरदार पटेल, मौलाना आज़ाद और लालबहादुर शास्त्री जिसके पथ-प्रदर्शक हैं मुझे गर्व है कि मैं उस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा हूं सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और करोड़ों समर्थकों को कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा ‘स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की गतिविधियों को संचालित करने के लिए ‘तिलक स्वराज फंड’ की शुरुआत की थी। इसका मकसद असहयोग आंदोलन के लिए पैसे जुटाना था ताकि ‘स्वराज’ की स्थापना हो सके। आज लगभग सौ साल बाद कांग्रेस (Congress) ने ‘देश के लिए दान’ अभियान शुरू किया है ताकि लोकतंत्र को बचाया जा सके, चंद अरबपतियों के लिए काम करने वाली तानाशाह सरकार के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष खड़ा किया जा सके और संविधान को बचाया जा सके।”