
मुख्यमंत्री ने एक लाख नौकरियां दे दीं, जबकि कांग्रेसियों का दर्द ये है कि वे एक भी नौकरी ना दे पाए
भोपाल । मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुईं पटवारी चयन परीक्षा (Patwari Selection test) की कथित अनियमितताओं को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने आज कहा कि कांग्रेस विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा पर सवाल उठाते हुए इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। डॉ मिश्रा ने इस बारे में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस विश्व की आधुनिकतम चयन परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठा रही है। परीक्षा में सातों टॉपर्स ने अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा दी है। परीक्षा में हर जवाब की रिकॉर्डिंग होती है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वे लिखित में अपने मुद्दे दें, सब का जवाब दिया जाएगा। प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में हो रही है, लेकिन ये शर्मनाक है कि कांग्रेस के लोग हिंदी में हस्ताक्षर पर प्रश्न उठा रहे हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि आईआईटी और नीट का एग्जाम कराने वाली सबसे प्रतिष्ठित कंपनी ने पटवारी चयन परीक्षा कराई है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
कांग्रेस प्रदेश को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक लाख नौकरियां दे दीं, जबकि कांग्रेसियों का दर्द ये है कि वे एक भी नौकरी ना दे पाए। प्रदेश में पटवारी चयन परीक्षा का परिणाम इन दिनों सवालों के घेरे में है। कांग्रेस इसे लेकर लगातार सरकार पर हमले बोलते हुए इसमें बड़े घोटाले का आरोप लगा रही है।