
Congress leader Shah Nawaz Alam addressing Vaishya community in Forbisganj during a Jan Samvad program – Shah Times Exclusive
महागठबंधन सरकार बनने पर वैश्य समाज को एनडीए के गुंडा राज से मुक्ति मिलेगी :कांग्रेस
फॉरबिसगंज में कांग्रेस द्वारा वैश्य समाज के साथ आयोजित जनसंवाद में उठे कानून-व्यवस्था के मुद्दे
फॉरबिसगंज में आयोजित कांग्रेस के जनसंवाद कार्यक्रम में शाहनवाज़ आलम ने कहा कि एनडीए सरकार के गुंडा राज से वैश्य समाज त्रस्त है। महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्हें सुरक्षा और सम्मान मिलेगा।
अररिया, ( Shah Times) । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने फॉरबिसगंज के कोटीहाट में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि एनडीए शासन में बिहार का वैश्य समाज असुरक्षित और आतंकित महसूस कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू और भाजपा के शासन में “गुंडाराज” चरम पर है, जिससे व्यापार करने वाले वर्ग का जीवन संकट में है।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में दिनदहाड़े बड़े व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं और सरकार इन घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वैश्य समाज को सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक स्थिरता मिलेगी।
आज का शाह टाइम्स ई-पेपर डाउनलोड करें और पढ़ें
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और भाजपा-जदयू सरकार में हुए उत्पीड़न की घटनाओं को सामने रखा। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि वर्तमान सरकार में उनके साथ भेदभाव और आर्थिक शोषण हुआ है। कई प्रतिनिधियों ने यह दावा भी किया कि विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज ने एकतरफा तौर पर महागठबंधन को समर्थन देने का फैसला कर लिया है।
शाहनवाज़ आलम ने आगे कहा कि:
वैश्य समाज की खुशहाली का सीधा संबंध कानून-व्यवस्था और आर्थिक स्थिरता से है।
भाजपा और जदयू शासन में दोनों ही व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं।
विधायक और सत्ता पक्ष के नेता वैश्य समाज से अवैध वसूली कर रहे हैं, और जो विरोध करता है उसकी हत्या कर दी जाती है।
जीएसटी और ऑनलाइन व्यापार की नीतियों ने छोटे व्यापारियों की रीढ़ तोड़ दी है।
उन्होंने कहा कि बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम है, जिससे लोगों की खरीदने की क्षमता कम हुई है और इसका सीधा प्रभाव व्यवसाय पर पड़ा है।
जनसंवाद के दौरान, वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने नीतिश सरकार के कार्यकाल में उनके समुदाय के साथ हुए अन्याय और उत्पीड़न के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए। अंत में सभी ने कांग्रेस और INDIA गठबंधन को समर्थन देने का संकल्प लिया।