
Congress leader Shahnawaz Alam outside Bihar Vidhan Sabha after slamming Nitish government over ₹71,000 crore CAG scam report. | Shah Times
कैग रिपोर्ट से मचा बवाल, शाहनवाज़ आलम बोले- भेजेंगे जेल
बिहार में 71 हज़ार करोड़ का हिसाब ग़ायब, कैग रिपोर्ट में खुलासा
शाहनवाज़ आलम ने कैग रिपोर्ट के हवाले से नितीश सरकार को भ्रष्ट बताते हुए इस्तीफे की मांग की और 71 हज़ार करोड़ के घोटाले पर कार्रवाई का दावा किया।
कैग रिपोर्ट में खुला 71 हज़ार करोड़ का घोटाला, नितीश सरकार पर शाहनवाज़ आलम का बड़ा हमला
सहरसा,कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और बिहार सह प्रभारी शाहनवाज़ आलम ने नितीश कुमार की सरकार को “बिहार की सबसे भ्रष्ट सरकार” करार देते हुए इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट ने नितीश सरकार की पोल खोल दी है, जिसमें 71 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का स्पष्ट संकेत है।
कैग रिपोर्ट के खुलासे के बाद नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा: आलम
शाहनवाज़ आलम ने अपने सहरसा दौरे के दौरान कई प्रखंडों में जनसंवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में केंद्र सरकार द्वारा बिहार को आवंटित 3.26 लाख करोड़ रुपये में से राज्य सरकार सिर्फ 2.60 लाख करोड़ रुपये ही खर्च कर पाई। शेष धनराशि के उपयोग का कोई वैध प्रमाण न होने पर कैग ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता माना है।
उन्होंने कहा कि अगर नितीश सरकार में नैतिकता होती, तो मुख्यमंत्री स्वयं इस्तीफा दे देते।
इन विभागों ने नहीं दिया पैसों का हिसाब
शाहनवाज़ आलम ने बताया कि कैग रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित विभागों ने भारी भरकम धनराशि का कोई लेखा-जोखा नहीं दिया:
पंचायती राज विभाग (मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता): ₹28,154.10 करोड़
शिक्षा विभाग (मंत्री सुनील कुमार): ₹12,623.67 करोड़
शहरी विकास विभाग (मंत्री जीवेश कुमार मिश्र): ₹11,055.50 करोड़
ग्रामीण विकास विभाग (मंत्री श्रवण कुमार): ₹7,809.48 करोड़
कृषि विभाग (उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा): ₹2,107.63 करोड़
आलम ने आरोप लगाया कि अगर डबल इंजन सरकार में ज़रा भी जवाबदेही होती, तो इन सभी मंत्रियों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाता।
महागठबंधन की सरकार बनी तो भेजेंगे भ्रष्टाचारियों को जेल
उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो इन तमाम घोटालों की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
महिलाओं के लिए माई-बहिन मान योजना का ऐलान
दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय के साथ संवाद में शाहनवाज़ आलम ने एक नई योजना का एलान करते हुए कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर माई-बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।