मुजफ्फरनगर के गांव शाहडब्बर निवासी कांस्टेबल अंकित राठी बदमाश की गोली लगने से शहीद

मुजफ्फरनगर कांस्टेबल अंकित राठी कन्नौज में बदमाश की गोली लगने से शहीद
मुजफ्फरनगर कांस्टेबल अंकित राठी कन्नौज में बदमाश की गोली लगने से शहीद

5 फ़रवरी में होनी थी अंकित राठी की शादी

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले के बुढ़ाना कोतवाली (Budhana Kotwali) क्षेत्र के गांव शाहडब्बर (Shahdabbar) के निवासी पुलिस कांस्टेबल अंकित राठी (Ankit Rathi) की उत्तर प्रदेश (UP) के जनपद कन्नौज (Kannauj) में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की गोली लगने से उपचार के चलते मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर भाग रहे हिस्ट्रीशीटर बदमाश पिता-पुत्र को पैर में गोली मारकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान (Dr. Sanjeev Balyan) एवं चरथावल सीट (Charthawal Seat) से समाजवादी पार्टी (SP) के विधायक पंकज मलिक (Pankaj Malik) ने सिपाही अंकित राठी (Ankit Rathi) की बदमाशों की गोली लगने से हुई मौत पर दुख व्यक्त किया है।

कांस्टेबल की मौत से जहां पुलिस विभाग में सन्नाटा पसरा है तो वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम है। समाचार लिखे जाने तक कांस्टेबल का शव‌ उसके पैतृक गांव शाहडब्बर (Shahdabbar) नहीं आ पाया था और परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गये थे।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। दबंगों ने पुलिस पर सीधी फायरिंग झोंक दी। इस फायरिंग में सिपाही अंकित राठी (Ankit Rathi) को गोली लग गई। आनन फानन में उसको फिर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

सिपाही की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। शहीद सिपाही अंकित (Ankit) की शादी 5 फरवरी में होनी थी। वह 2019 को पुलिस में भर्ती हुआ था। गांव में शव आने से पूर्व ही कांस्टेबल को‌ कन्नौज पुलिस लाइन में सलामी दी गयी है। उधर समाचार लिखे जाने तक अंकित का शव गांव में नहीं आ पाया था और रोते बिलखते परिजन कन्नौज के लिए रवाना हो गये थे।

यह है पूरा मामला

कन्नौज (Kannauj) जिले के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामला थाना बिशुनगढ (Bishungarh) क्षेत्र के ग्राम धरनी धीरपुर नगरिया का है। जहां बीते सोमवार की शाम 5 बजे के करीब थानाध्यक्ष पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) पुलिस बल संग हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव (Ashok Yadav) उर्फ मुन्ना के घर पर उसको अरेस्ट करने पहुंचे थे। जैसे ही पुलिस के आने की भनक अशोक को लगी तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जब तक पुलिस कुछ समझ पाती इस बीच सिपाही अंकित राठी (Ankit Rathi) की जांघ में गोली लग गई। गोली लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा तो साथी पुलिसकर्मियों ने घायल सिपाही अंकित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर उसे कानपुर में हायर सेंटर रेफर कर दिया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

सोमवार की शाम उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद, एएसपी संसार सिंह, सीओ सिटी डॉक्टर प्रियंका बाजपेयी, छिबरामऊ कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह, गुरसहायगंज कोतवाल जयप्रकाश शर्मा, सौरिख एसओ सचिन कुमार सिंह, सकरावा एसओ शशिकांत कनौजिया व इंदरगढ़ एसओ किशनपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने हिस्ट्रीशीटर अशोक (Ashok) के मकान की घेराबंदी कर दी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए हिस्ट्रीशीटर व उसका बेटा पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वहां से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो जवाब में उसने पुलिस टीम पर फिर दोबारा से फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। तब दोनों को अरेस्ट कर लिया गया।षउस वक्त अशोक की पत्नी भी घर में थी। सब पर कार्रवाई की जा रही है। उनके पास से दो तमंचे बरामद किये गए हैं। घर की तलाशी में एक डबल बैरल राइफल भी बरामद हुई है। पुलिस इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई कर रही है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here