ठेकेदार की लापरवाही फिर आई सामने, पार्क में लगा लोहे का गेट बच्चे पर गिरा, बच्चे की मौत

ठेकेदार की लापरवाही फिर आई सामने, पार्क में लोहे का गेट बच्चे पर गिरा, बच्चे की मौत
ठेकेदार की लापरवाही फिर आई सामने, पार्क में लोहे का गेट बच्चे पर गिरा, बच्चे की मौत

मुरादनगर (साजिद मंसूरी)। एक बार फिर नगर पालिका परिषद (Municipal Council) के ठेकेदार की लापरवाही सामने आई। पार्क के मैन एंट्री पर लगा लोहे का गेट एक सात वर्षीय मासूम बच्चे के ऊपर गिर गया। गेट गिरने से मासूम बच्चे को मौत हो गई।

इस हादसे से कॉलोनी के लोगों में नगरपालिका (Municipality) के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। सोमवार की शाम को करीब 5.30 बजे कस्बा रोड स्थित टाउन स्कूल के सामने बने एकता पार्क में अबूबकर मस्जिद के निकट रहने वाले शहजाद का सात वर्षीय पुत्र सुबहान खेलने गया था। जैसे ही वह पार्क में एंट्री कर रहा था तो पार्क के दरवाजे पर लगा कई कुंतल भारी लोहे का गेट टूट कर सुबहान पर गिर गया। जिस कारण बच्चा सुबहान गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोग तुरंत बच्चे को गेट के नीचे से निकाल कर अस्पताल लेकर गए जहां से हालत गंभीर होने के कारण गाजियाबाद (Ghaziabad) के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

जब बच्चे को इसके परिजन गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित यशोदा अस्पताल (Yashoda Hospital) लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने शाह टाइम्स के प्रतिनिधि साजिद मंसूरी को बताया कि दो सप्ताह पूर्व पार्क पर लगा लोहे का गेट एक मासूम बच्चे सुबहान सात वर्ष गिर गया। बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है।

आरोप है की नगरपालिका के ठेकेदार मनोज शर्मा (Manoj Sharma) ने करीब दो सप्ताह पूर्व ही इस गेट को लगाया था। लोगों ने यह भी बताया कि गेट लगाने में ठेकेदार द्वारा घटिया माल का प्रयोग किया गया था। जिसका नतीजा साफ है कि दो सप्ताह पूर्व ही लगा लोहे का गेट का हुक टूट गया और गेट मासूम बच्चे सुबहान पर गिर गया।

इस घटना को लेकर लोगों में नगर पालिका परिषद के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। कॉलोनी के लोग ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here