
Municipal Election
बीजेपी मंडल मंत्री ने कहा हमारे प्रयास पर नाला टैपिंग विधायक ने कराया
नगर निगम चुनाव नजदीक आते-आते शुरु हो गई वार्डों में राजनी
देहरादून।
नगर निगम के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही वार्डों में विकास को लेकर दावे और वादे होने लगे हैं। वार्ड 56 धर्मपुर- नेहरू कॉलोनी में नाला टैपिंग के काम को लेकर पार्षद के दावों पर बीजेपी मंडल महामंत्री ने नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी मंडल महामंत्री का कहना है कि पार्षद ऐसे विकास कार्यों का भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं जो हमारे प्रयासों से क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कराए हैं।
बीजेपी के मंडल महामंत्री राजीव टोडी ने कहा है कि वर्तमान पार्षद अमित भंडारी वार्ड में अपनी अधिकार सीमा के ही कार्य करा सकते हैं। लेकिन वे ऐसे विकास कार्यों को भी अपना बता रहे हैं जिनको क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हमारे अनुरोध पर कराया है। महामंत्री टोडी ने पार्षद के बयान का विरोध करते हुए कहा कि हाल ही में हुए नेहरू कॉलोनी बी-ब्लॉक में नाला टैपिंग का काम हमारे विधायक ने कराया है। ये नाला टैपिंग का काम हटवाल चौक से गांधी ऑप्टिकल होते हुए स्टेट बैंक से आगे तक गया है। राजीव टोडी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया ये काम पार्षद के अधिकार क्षेत्र से ऊपर का है, इसके लिए विधायक से उन्होंने कई बार मिलकर अनुरोध किया था।
इसके अलावा महामंत्री राजीव टोडी ने बताया कि वार्ड में धर्मपुर बस्ती तथा नेहरू कॉलोनी में सीवर लाइन के काम, पानी की पाइप लाइन के काम, ए-ब्लॉक से आई-ब्लॉक में पानी पहुंचाने का काम, धर्मपुर-नेहरू कॉलोनी में खराब बिजली के पोल बदलने का काम भी क्षेत्रीय विधायक ने ही कराए हैं। टोडी ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि हमारे प्रयास से विधायक द्वारा कराए कामों का पार्षद श्रेय लेने की कोशिश ना करें।