रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
मुजफ्फरनगर। आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों को पुष्ठाहार नहीं मिल पा रहा है। इससे पंजीकरण के बाद भी लाभार्थी सरकार की योजनाओं से वंचित हो रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृण लाभार्थी पोर्टल पर तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन केंद्रों पर उनका खाद्यान नहीं आने की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दी जा रही है। यह मामला शहर में कई वाड़ों का है, लेकिन वार्ड-7 के सभासद मोहम्मद खालिद (Mohammad Khalid) ने इस मामले की शिकायत सर्वे की रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक से की है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सभासद मोहम्मद खालिद (Mohammad Khalid) ने भेजी शिकायत में अवगत कराया है कि शहर के मुहल्ला रैदासपुरी (Raidaspuri), मल्हूपुरा ( Malhupura) में अधिक संख्या में गरीब परिवार रहते हैं। इन क्षेत्रों पर आंगनबाड़ी केंद्रों से पोर्टल पर 130 लाभार्थी दर्ज है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) पर कई महीने से मात्र 30 से 35 लाभार्थियों को ही खाद्य सामग्री विभागीय स्तर से भेजी जा रही है।
आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालिकाएं विभाग से इतने ही लाभार्थियों का खाद्यान मिलने की जानकारी देती है, जबकि अन्य पात्र लाभार्थी पोस्ट आहार में मिलने से वंचित है। शिकायती पत्र में सात आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) की सूची दी गई है, जिसमें पात्रों की संख्या और खाद्यान मिलने वालों की संख्या का उल्लेख है। सभासद ने मामले की जांच की मांग की है।
उनका कहना है कि शहर के अन्य आंगनबाड़ी केदो का भी यही हाल है। उन्होंने अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers) से पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड का ब्यौरा जुटाया है जिसमें हर केंद्र पर दर्ज लाभार्थी यो के सापेक्ष पुष्टाहार सामग्री नहीं भेजी जा रही है। इंद्राकालोनी (Indrakaloni), आनंदपुरी (Anandpuri), रामपुरी (Rampuri ) सहित अन्य मोहल्ले में भी इस प्रकार की शिकायते लगातार सामने आ रही है, लेकिन विभाग अधिकारी इन शिकायतों पर जांच नहीं कर पा रहे हैं।