गुवाहाटी । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को देशवासियों से अवैध अप्रवासियों (illegal immigrants) को जमीन नहीं बेचने की अपील की।
सरमा ने यहां आयोजित शहीद दिवस समारोह (Martyr’s Day Celebration) में भाग लेते हुए कहा, “यह सुनिश्चित करना हमारा नैतिक दायित्व है कि हमारी जमीन हमारे पास रहे और हम इसे अवैध अप्रवासियों को न बेचें।” उन्होंने जोर देकर कहा, “यह हमारी मातृभूमि के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी सेवा में से एक है।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने पिछले ढाई साल में किये गये विभिन्न प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान राज्य सरकार 68 हजार बीघे जमीन को संदिग्ध विदेशियों के चंगुल से मुक्त कराने में सफल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक बार फिर उन लोगों की पहचान करने के लिए ठोस प्रयास करेगी, जिनके नाम गलत तरीके से राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में शामिल किए गए हैं।
भूमि अधिकार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पहले से ही एक कानून बनाने की प्रक्रिया में है ताकि स्थानीय लोगों के अलावा कोई भी माजुली, बारपेटा और बत्राडोवा क्षेत्रों में जमीन नहीं खरीद सके।
इस मौके पर कृषि मंत्री अतुल बोरा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत (Keshav Mahant), सांसद रानी ओजा उपस्थित रहे।