
सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा नेशनल टेलीविजन पर की है
दिल्ली। पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) के देश नाइजर (Niger) में तख्तापलट हो गया है. वहां सेना ने दावा किया है कि उन्होंने राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम (Mohammed Bajoum) की सरकार (Government) को उखाड़ फेंका है. अचानक हुए इस घटनाक्रम ने नाइजर (Niger) के आसपास मौजूद अफ्रीकी देशों को टेंशन दे दी है। बता दें कि सैनिकों ने तख्तापलट की घोषणा बकायदा नेशनल टेलीविजन पर की है. सेना ने ऐलान करते हुए यह भी कहा है कि नाइजर के सभी संस्थानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम (Mohammed Bajoum) को सत्ता से हटा दिया गया है. सैनिकों का एक समूह गुरुवार को राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद नेशनल टेलीविजन पर दिखाई दिया और तख्तापलट का ऐलान किया। इस घटना पर अमेरिका की तरफ से सख्त बयान आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि नाइजर को मिले वाली सहायता लोकतांत्रिक शासन (Democratic Government) पर ही निर्भर करेगी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नाइजर (Niger) के राष्ट्रपति ने बताया कि राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों ने उनके खिलाफ जाते हुए तख्तापलट को कोशिश की. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राष्ट्रपति पीछे नहीं हटे तो सेना उन पर हमला करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति पद के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट (Twitter account) से कहा गया कि राष्ट्रपति के गार्ड प्रदर्शन में शामिल थे. उन्होंने अन्य सुरक्षा बलों का समर्थन हासिल करने की भी कोशिश की।