बांदा । उत्तर प्रदेश (UP) में बांदा (Banda) जिले के पैलानी क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक प्रौढ़ दंपत्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र (Lakshmi Niwas Mishra) ने मंगलवार को बताया कि लसड़ा गांव (Lasra Village Ni) निवासी वीरेंद्र सिंह (55) का विवाद बीती देर रात पत्नी शांति (52) से हुआ था, जिस पर शांति ने सल्फास की गोलियां खा लीं। इसकी जानकारी वीरेंद्र सिंह को डेढ़ घंटे बाद हुई। जिसके बाद वीरेंद्र सिंह भी सल्फास की गोलियां निगल गया। जिससे उन दोनों की मृत्यु रात्रि में ही हो गई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मंगलवार सुबह दंपति बहुत देर तक घर से नहीं निकले। तब पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई और पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर शवों के पंचायतनामा की कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में फील्ड यूनिट , डाक स्कवायड द्वारा घटना स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया गया। मृत्यु के कारणों को स्पष्ट करने हेतु शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की विस्तृत जांच भी शुरू की गई है।