निकाय चुनाव के दौरान फर्जी वोट बनाने का आरोप
नगर पालिका गजरौला (चेतन रामकिशन)। निकाय चुनाव के दौरान फर्जी वोट बनवाने के आरोप में कोर्ट ने नगर पालिका गजरौला (Municipality Gajraula) के लेखाकार व एक संविदा कर्मी के विरुद्ध सभासद के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश किया है।
बता दें कि इस मुकदमे के आदेश नगर (Aadesh Nagar) के मोहल्ला बुधबाजार वार्ड 21 के सभासद अमित कुमार की शिकायत पर हुए हैं। उन्होंने निकाय चुनाव के दौरान 56 लोगों के फर्जी वोट बनाने की शिकायत की थी। उस समय अमित कुमार ने आला अधिकारियों को भी इस बाबत शिकायत की थी, पर उस समय रिपोर्ट दर्ज न हुई थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
अब इस प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमर प्रताप चौधरी (Amar Pratap Chaudhary) ने उस समय निर्वाचन का कार्य देख रहे लेखाकार आदेश अग्रवाल व संविदा कर्मी साहुल कौशिक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि देर शाम तक आदेश पुलिस को नहीं मिले थे। पुलिस के मुताबिक आदेश मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
वहीं पालिका के लेखाकार आदेश अग्रवाल (Adesh Agarwal) ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए यह मुकदमा कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल होने पर सच्चाई सबके सामने आ जायेगी। बता दें कि तत्कालीन संविदा कर्मी साहुल कौशिक की सेवा पालिका ने कुछ समय पहले समाप्त कर दी हैं।