गजरौला (अमरोहा) चेतन रामकिशन । भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप फाइनल का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए नगर के बैंक काॅलोनी में युवाओं ने बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर विशेष व्यवस्था की और भारत की जीत की कामना की।
भारतीय किक्रेट टीम द्वारा विश्वकप में शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंचने के बाद से ही देशवासियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था।
नगर के बैंक काॅलोनी में युवाओं द्वारा बड़ी स्क्रीन लगाई गई। जिस पर मैच का लुत्फ उठाया गया। जिस वक्त भारतीय खिलाड़ी विकेट लेते उस समय सब लोग खूब तालियां बजाते।
इस मौके पर केसर भारद्वाज, राजू, रिंकू, नीटू, सौरभ, अमित, आशीष, शंकर, अमन कुमार, विजेन्द्र मौजूद रहे।