अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टर के आसमान में हैरतअंगेज करतब देखने के लिए ऐतिहासिक बड़ी और छोटी झील के आसपास हजारों लोगों का समूह
भोपाल। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों (Fighter planes) और हेलीकॉप्टर के आसमान में हैरतअंगेज करतब देखने के लिए शनिवार सुबह यहां ऐतिहासिक बड़ी और छोटी झील के आसपास हजारों लोगों का समूह उमड़ पड़ा।
बड़ी झील के आसपास वीआईपी रोड (VIP Road), कमला पार्क (Kamala Park), वोट क्लब (Vote Club), रवींद्र भवन (Ravindra Bhawan) और अन्य इलाकों में सुबह से ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गयी है। इन इलाकों में भीड़ के मद्देनजर वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से बंद कर दिया गया है। दर्शक केवल पैदल चलकर ही निर्धारित स्थान पर पहुंच रहे हैं। वहीं पार्किंग की व्यवस्था भी आसपास के क्षेत्रों में की गयी है।
इसके अलावा शहर के पुराने हिस्से को जोड़ने वाली छोटी झील के आसपास भी हजारों लोगों का समूह जुट चुका है। रोमांचित नागरिक भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जांबाज पायलटों के आसमान में हैरतअंगेज करतब देखने के लिए बेताब नजर आए। आज के कार्यक्रम की वजह से शहर में अनेक स्थानों पर मार्ग परिवर्तित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें