वृन्दावन के तीन प्राचीन मन्दिरों राधारमण मन्दिर, राधादामोदर मन्दिर तथा गोकुलानन्द मन्दिर में आज दिन में ही ठाकुर का अभिषेक किया गया।
मथुरा। जन्माष्टमी (Janmashtami) के पावन पर्व पर देश के कोने कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने आज ब्रज भूमि के विभिन्न मन्दिरों में दर्शन कर व चरणामृत गृहण कर स्वयं को धन्य किया।
वृन्दावन(Vrindavan) के तीन प्राचीन मन्दिरों राधारमण मन्दिर, राधादामोदर मन्दिर तथा गोकुलानन्द मन्दिर में आज दिन में ही ठाकुर का अभिषेक किया गया। वृन्दावन (Vrindavan )के शाह जी मन्दिर में भी जन्माष्टमी (Janmashtami) दिन में ही मनाई गई। राधारमण मन्दिर में आज श्रद्धालु उस समय भाव विभोर हो गए जब उन्होंने वैदिक मंत्रों, शंखध्वनि, घंटे, घड़ियाल के बीच 27 मन दूध, दही, बूरा, घी ,शहद और विभिन्न औषधियों से ठाकुर का कई घंटे अभिेषेक इस मन्दिर में देखा। अभिषेक के बाद चरणामृत को लेने की होड़ लग गई यद्यपि मन्दिर में आए प्रत्येक भक्त को चरणामृत देना सुनिश्चित किया गया था।
मन्दिर के सेवायत आचार्य दिनेश चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर भक्तों में ठाकुर का प्रसादी वह वस्त्र भी वितरित किया गया जिसे आज ठाकुर ने अभिषेक के समय धारण किया था। राधा दामोदर मन्दिर में भी आज देश विदेश के कृष्ण भक्तों की उपस्थिति में ठाकुर का अभिषेक किया गया । अभिषेक के बाद वह क्षण देखते ही बनता था जब श्रीकृष्ण (Sri Krishna) के अवतरण से प्रसन्न पुजारी वर्ग ने एक दूसरे पर हल्दी मिश्रित दही डालकर खुशी का इजहार किया ।
मन्दिर के सेवायत बलराम गोस्वामी के अनुसार चूंकि इस मन्दिर में साधना करने के बाद इस्कान के प्रवर्तक ए सी भक्ति वेदान्तस्वामी को ज्ञान प्राप्त हुआ था, इसलिए इस मन्दिर के प्रमुख उत्सवों में विदेशी कृष्ण (Krishna)भक्त हर साल भाग लेते हैं। इस मन्दिर में भी अभिषेक के बाद चरणामृत का वितरण किया गया। आज दिन में ही गोकुलानन्द मन्दिर और शाह जी मन्दिर में भी ठाकुर का वैदिक मंत्रों के मध्य अभिषेक किया गया।
वृन्दावन (Vrindavan) के अन्य मन्दिरों में आज रात को जन्माष्टमी (Janmashtami) मनाई गई जैसी सभी जगह परंपरा है।मथुरा में आज पोतराकुंड के पास से देश के नामी गिरामी कलाकारों की शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा को उ0प्र0 ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र,उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं जयवीर सिंह, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डे ने हरी झंडी दिखाकर शहर में विचरण के लिए रवाना किया।
शैलजाकांत मिश्र के अनुसार उ0प्र0 ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा निकाली गई इस शोभायात्रा का 10 जगह पर स्वागत और अभिनन्दन किया गया । इसके बाद शेाभायात्रा के कलाकार अपने अपने सजे सजाए चैराहों पर गए जहां पर उन्होंने कृष्ण लीला से संबंधित आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जन्माष्टमी(Janmashtami) के पावन पर्व पर मन्दिरों के साथ ही आज पूरे जनपद को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया था।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मन्दिरों का वातावरण आज सुबह से ही शुचिता से उस समय भर गया जब शहनाई, शंख, घड़ियाल और नगाड़ों की ध्वनि के बीच मन्दिरों के पट खुले। इसके बाद वैदिक मंत्रों के मध्य ठाकुर का अभिषेक किया गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा स्थान के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार अभिषेक के बाद चरणामृत का वितरण सभी भक्तों को किया गया।उन्होंने बताया आज तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए जन्मस्थान के सभी मन्दिरों को सुबह से रात तक खोलने की व्यवस्था की गई सुबह से ही हजारों श्रद्धालु झुंड के झुंड मन्दिर में दर्शन करने को तब भी आतुर रहे जब कि उनके आसानी से दर्शन करने की व्यवस्था की गई थी।ब्रज के अन्य मन्दिरों में भी आज जन्माष्टमी(Janmashtami) धूमधाम से मनाई गई। द्वारकाधीश मन्दिर में आज सुबह अभिषेक के दर्शन करने के लिए मन्दिर खचाखच भरा हुआ था।
मन्दिर के जन संपर्क अधिकारी राकेश तिवारी के अनुसार तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए शाम को झांकियों के माध्यम से तीर्थयात्रियों को दर्शन कराए गए इस्कान वृन्दावन में आज जन्माष्टमी(Janmashtami) धूम धाम से मनाई गई। मन्दिर की प्रबंध समिति के अध्यक्ष पंचगौड़ा प्रमु के अनसार अभिषेक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आज कई देशों से कृष्ण भक्त आए तथा इसमें भाग लेकर उन्होंने स्वयं को धन्य किया।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें