
डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक्टिव नोएडा पल के तहत रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया।
नोएडा ,(Shah Times) । डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया ने अपनी एक्टिव नोएडा पल के तहत रविवार को साइक्लोथॉन का आयोजन किया। साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में राइडर्स ने हिस्सा लिया और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया ने अपनी इस पहल को राइड विद प्राईड का नाम दिया है। इस दौरान रविवार सुबह 15 किलोमीटर लंबी साइकिल राइड का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लो साइकलिंग कंपटीशन भी हुआ।
साइकिल राइडर्स ने स्लो साइकिलिंग करते हुए पूरे नोएडा को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। राइडर्स ने डीएलएफ मॉल ऑफ़ इंडिया से नोएडा बाईपास फ़्लाइओवर के नीचे से होते हुए वापस डीएलएफ मॉल तक साइकलिंग की।
.