
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी, ‘दूतावास सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी के संपर्क में है और हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया गया है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के भी संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच कर रहे हैं।’
नई दिल्ली (Shah Times) ।अमेरिका के शिकागो में हैदराबाद से तालुक रखने वाले भारतीय स्टूडेंट सैयद मजाहिर अली पर लुटेरों ने हमला कर दिया हमले में स्टूडेंट बुरी तरह से जख्मी हो गया है। हादसा के बाद स्टुडेंट ने एक वीडियो जारी कर लोगों से मदद की अपील की, जिसमें वह खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।
मामले की संजीदगी को देखते हुए हैदराबाद में रहने वाले पीड़ित स्टुडेंट के परिजनों ने सेंट्रल गवर्मेंट से मदद की गुहार लगाई है।सैयद मजाहिर अली शिकागो में इंडियाना वेस्लीयन यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएट्स डिग्री के स्टूडेंट हैं।
6 फरवरी की सुबह 3 बजे शिकागो में रह रहे सैयद मजाहिर अली जब खाना लेकर कैंपबेल एवेन्यू स्थित अपने घर आ रहे थे, तब 4 नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया।सैयद मजाहिर अली ने भागने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए।
हमलावरों ने सैयद मजाहिर अली के पास फोन सहित जो कुछ भी था, वह सब लूट लिया। इसके बाद सैयद ने वीडियो जारी कर मदद की मांगी।
वीडियो में सैयद के माथे, नाक और मुंह से खून निकल रहा है। उन्होंने कहा, “4 लोगों ने मुझ पर हमला किया। मैं अपने घर के पास फिसल गया और उन्होंने मुझे लात-घूंसे मारे। मेरी मदद करें प्लीज, प्लीज मेरी मदद करें।”
इस घटना से सैयद मजाहिर अली को सदमा लगा है। उन्होंने कहा, “अमेरिका मेरे सपनों का देश है, लेकिन कल की घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है।”
दूसरी तरफ उनकी बीवी फातिमा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर सैयद को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने की अपील की। उन्होंने अपने 3 बच्चों के साथ शिकागो जाने की व्यवस्था कराने की भी अपील की।सैयद मजाहिर अली के चचेरे भाई अब्दुल वहाब मोहम्मद ने भी चिंता जताई है।
शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी, ‘दूतावास सैयद मजाहिर अली और उनकी पत्नी के संपर्क में है और हर मुमकिन मदद का आश्वासन दिया गया है। दूतावास स्थानीय अधिकारियों के भी संपर्क में हैं, जो इस मामले की जांच कर रहे हैं।’
बता दें कि इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस ने शुरू कर दी है और घर के पास के CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है।