
जंगल में लगी आग के वजह से मौतों की तादाद 99 हुई
सैंटियागो । मध्य चिली (central chile) के वालपराइसो (valparaiso) क्षेत्र के जंगल में लगी आग के कारण मरने वालों की तादाद 99 हो गई है।
चिली की कानूनी चिकित्सा सेवा (SML) ने रविवार को यह जानकारी दी। एसएमएल के मुताबिक शुक्रवार को लगी आग से अब तक 32 पीड़ितों की पहचान हुयी है। एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “एसएमएल को वालपराइसो क्षेत्र में हो रही त्रासदी पर खेद है।” एजेंसी ने कहा कि सैंटियागो के पेशेवरों के सहयोग से क्षेत्र की सभी तकनीकी, चिकित्सा और प्रशासनिक टीमें आपात स्थिति से निपटने में जुटी हुयी हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वहीं, चिली की राष्ट्रीय आपदा रोकथाम एवं प्रतिक्रिया (National Disaster Prevention and Response) सेवा द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी सैंटियागो से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में स्थित वालपराइसो (valparaiso) में 11,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फैले जंगल नष्ट हो गए हैं।
आग पर काबू पाने और क्षेत्र में अधिक संसाधन पहुंचाने के लिए सेना तैनात करने के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। यह आग देश में हाल के दशकों में सबसे भीषण आग है।