इजरायली हवाई हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 4,651 हो गई
गाजा । उत्तरी गाजा (Northern gaza) में जबालिया शरणार्थी शिविर (Jabaliya Refugee Camp) पर इजरायली हवाई हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गयी है।
अल जजीरा (Al Jazeera) ब्रॉडकास्टर ने स्थानीय नागरिक सुरक्षा बलों का हवाला देते हुए बताया कि ज्यादातर पीड़ित महिलाएं और बच्चे हैं। फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएफए (WAFA ) ने रविवार को बताया कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) के उत्तर में दो आवासीय इमारतों और एक मस्जिद पर इजरायली बमबारी के कारण 13 लोगों की मौत गयी और कई घायल हो गए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आपको बताते चले इजरायली हवाई हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 4,651 हो गई है। हमास (Hamas) संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटीय इलाके में 14,245 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं। इसमें बताया गया कि पीड़ितों में 1,873 बच्चे और 1,023 महिलाएं है। मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-केदरा Ashraf Al-Kedra() ने एक प्रेस बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में गाजा में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 266 फिलिस्तीनी मारे गए।
इज़रायली हवाई हमले 7 अक्टूबर को इज़रायली सैन्य ठिकानों और कस्बों पर बड़े पैमाने पर हमास के हमले के बाद शुरू हुए थे, जिसमें अब तक इज़रायल में कम से कम 1,400 लोग मारे गए हैं।