Shah Times

इजरायली हमलों में मौतों की तादाद 17,400 के पार - Shah Times

इजरायली हमलों में मौतों की तादाद 17,400 के पार

ट्यूनिस । फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय (Palestinian Ministry of Health) के प्रवक्ता अशरफ अल कुद्रा (Ashraf Al Qudra) ने शुक्रवार को कहा कि 07 अक्टूबर से गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर इजरायली बमबारी में मरने वालों की तादाद बढ़कर 17,487 हो गई है, जबकि 46,480 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी कुद्रा ने टेलिग्राम पर दी। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें 07 अक्टूबर को हमास द्वारा गाजा पट्टी से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया गया इजरायल ने जवाबी हमला करते हुए गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, जिससे पानी, भोजन और ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई। 27 अक्टूबर को, इजरायल ने हमास के लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के लिए गाजा पट्टी में एक जमीनी घुसपैठ शुरू की। 24 नवंबर को कतर द्वारा इजरायल और हमास के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम और कुछ कैदियों और बंधकों का आदान-प्रदान करने के साथ-साथ गाजा पट्टी में मानवीय सहायता पहुंचाने पर एक समझौते की मध्यस्थता की गई। संघर्ष विराम को कई बार बढ़ाया गया और यह पिछले शुक्रवार को समाप्त हो गया। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp