Shah Times

गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की मौतों की तादाद में इज़ाफा - Shah Times

गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की मौतों की तादाद में इज़ाफा

गाजा । गाजा पट्टी (Gaza Strip) में फिलिस्तीन शरणार्थियों (Palestine refugees) के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (UNRWA) के मृत कर्मचारियों की मौत की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। संगठन ने सोमवार को यह जानकारी दी। संगठन ने कहा, “युद्ध की शुरुआत के बाद से उसके छह अतिरिक्त सहयोगी मारे गए हैं, जिससे मृत यूएनआरडब्ल्यूए सहयोगियों की कुल संख्या 142 हो गई है।” गत सात अक्टूबर को, हमास ने गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया,सेना और नागरिकों पर गोलीबारी की। इजरायल ने जवाबी हमले शुरू किए, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया तथा हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू की। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि इजरायली हमलों के कारण गाजा में अब तक 20,400 से अधिक लोग मारे गए हैं। उल्लेखनीय है कि गत 24 नवंबर को कतर (Qatar ) ने इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम तथा कुछ कैदियों एवं बंधकों की अदला-बदली के साथ-साथ गाजा पट्टी (Gaza Strip) में मानवीय सहायता के वितरण पर एक समझौते में मध्यस्थता की। युद्धविराम को कई बार बढ़ाया गया और एक दिसंबर को समाप्त हो गया। #ShahTimes

error: Content is protected !!
Shah Times
× Click to WhatsApp