
दिल्ली । 24 घंटे के अंदर इंडिया की राजधानी दिल्ली (Delhi) में दो मर्डर और एक खुदकुशी की सनसनीखेज वारदातों ने तहलका मचा दिया ,अब दूसरी वारदात दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर (Malviya Nagar) में आज जुम्मे को दोपहर 12 बजे दिनदहाड़े एक लड़की के मर्डर से हुई।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मालवीय नगर (Malviya Nagar) में ऑरबिंदो कॉलेज (Aurbindo College) के पास विजय मंडल पार्क शिवालिक ए ब्लॉक (Vijay Mandal Park Shivalik A Block) में एक लड़का एक लड़की का मर्डर करके फरार हो गया. लड़की की लाश के पास से एक लोहे की रॉड पड़ी मिली है. लड़की की उम्र 22-23 साल है. इस हादसे की खबर दिल्ली पुलिस को विजय मंडल पार्क (Vijay Mandal Park) से एक कॉल के जरिए दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर मिली। पुलिस ने बताया कि लड़की का नाम नरगिस है. फरार मुल्जिम को भी पकड़ लिया गया है. मुल्जिम ने पूछताछ में बताया कि लड़की ने शादी से इनकार कर दिया था, जिससे गुस्से में आकर उसने नरगिस का कत्ल कर दिया ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नरगिस की फैमिली ने अपनी बेटी की शादी मुल्जिम से करने से मना कर दिया था. इसके बाद नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह परेशान चल रहा था. नरगिस ने इसी साल कमला नेहरू कॉलेज (Kamla Nehru College) से ग्रेजुएशन पूरा किया है. वह मालवीय नगर (Malviya Nagar) इलाके से स्टेनो की कोचिंग कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर (Malviya Nagar) में करीब 22-23 साल की लड़की नरगिस पर एक पार्क में लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया. सिर पर लोहे की रॉड मारने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई. मर्डर के बाद मुल्जिम मौके से फरार हो गया था. हालांकि कुछ ही देर में मुल्जिम को पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान संगम विहार में रहने वाले 28 साल के इरफान के तौर पर हुई है. इधर पुलिस ने लड़की की लाशे को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है ।