
दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीति अपने चर्म पर है। ऐसे में बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पंजाब सरकार की गाड़ी से कैश मिलने के मामले में आज दिल्ली पुलिस जांच के लिये पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास पर रेड की है।
नई दिल्ली (Shah Times): दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीति अपने चर्म पर है। ऐसे में बुधवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में पंजाब सरकार की गाड़ी से कैश मिलने के मामले में आज दिल्ली पुलिस जांच के लिये पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास पर रेड की है। जिसके बाद दिल्ली आम आदमी पार्टी में हडकंप मचना तो लाजमी था।
5 फरवरी को होगी वोटिंग
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच सियारी पारा हाई है। 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के दिल्ली स्थित आवास पर रेड हुई है। रेड की कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने की है।
अतिशी ने लगाये आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले दिनदहाड़े पैसे, जूते, चादर बांट रहे हैं- वो किसी को नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं।
पुलिस का आया बयान सामने
इसी बीच, दिल्ली पुलिस का बयान भी सामने आया है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई रेड नहीं की गई है। छापे की कार्रवाई करने रिटर्निंग अफसर की टीम पहुंची है। दिल्ली पुलिस सिर्फ सहयोग के लिए पहुंची है।
रिटर्निंग ऑफिसर का बयान
रिटर्निंग ऑफिसर ने मीडिया को बताया कि हमें सी-विजिल ऐप्लीकेशन पर कैश बांटने की शिकायत मिली थी, अगर कोई शिकायत मिलती है तो उसे वेरिफाई किया जाता है। हमारी टीम कपूरथला हाउस पहुंची है। हालांकि अभी तक आवास में दाखिल नहीं हुए हैं, बातचीत कर रहे हैं।