
कोरोना काल के दौरान बंद किए ट्रेनों के बहाल करने की मांग
नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में कांग्रेस (Congress) के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने बुधवार को मुर्शिदाबाद क्षेत्र में लगभग दो समान दूरियों के रेलवे किराये में अंतर का मुद्दा उठाया और इस विसंगति को दूर करने की मांग की।
चौधरी ने शून्यकाल के दौरान सदन में मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से आग्रह करते हुये कहा कि सियालदाह डिवीजन में लगभग दो समान दूरियों में एक दूरी का किराया 10 रुपये और दूसरी दूरी का किराया 23 रुपये है। उन्होंने कोरोना काल में शुरू हुई इस विसंगति को दूर करने की रेल मंत्री से मांग की।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आर के सिंह पटेल (RK Singh Patel) ने उनके बांदा क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 15161 और 15160 के कोरोना काल से पहले के ठहरावों को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस ट्रेन के अप और डाउन फेरों में कुछ स्टेशनों पर ठहराव बंद कर दिये गये थे। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए अब इन स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव बहाल कर दिया जाना चाहिये।
भाजपा के ही सुभाष चन्द्र बहेरिया (Subhash Chandra Baheria) भी ने भीलवाड़ा (Bhilwara) क्षेत्र में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए ट्रेन संख्या 14801 के कोरोना काल में कुछ स्टेशनों पर रोक दिये गये ठहराव बहाल करने की मांग की।