
बीजेपी बहुमत के बावजूद छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा सीट हारी
भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचंड बहुमत के बावजूद छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले की एक भी सीट पार्टी की झाेली कमें नहीं आने के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज छिंदवाड़ा जाएंगे।
चौहान ने संवाददाताओं को बताया था कि वे बुधवार को दिल्ली नहीं जाएंगे। वे छिंदवाड़ा जाएंगे, जहां की एक भी विधानसभा सीट भाजपा नहीं जीत पाई।
उन्होंने कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में भाजपा को सभी 29 सीटें जिताने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले मे 29 कमल रूपी संपूर्ण बहुमत की माला डालें और मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
छिंदवाड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का गृह क्षेत्र है। इस बार भाजपा यहां की एक भी सीट नहीं जीत पाई है। कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सांसद हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 28 भाजपा के खाते में गईं थीं। एकमात्र छिंदवाड़ा (Chhindwara) से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नकुलनाथ चुन कर आए थे। भाजपा इस बार इस सीट पर भी जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।