
Muzaffarnagar Nagar Palika shahtimesnews
पिछले तीन दशकों से क्षेत्र की दुर्दशा के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल में यहां विकास की दिशा में दौड़े रथ ने विकास के पैमाने पर सभी को समान हिस्सेदारी देते हुए नए आयाम स्थापित किए।
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)। नगर पालिका के वार्ड 7 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला रैदासपुरी,मल्हुपुरा व साकेत कॉलोनी का कुछ हिस्सा पिछले 15 सालों से विकास का जो सपना देख रहा था, वह अब नए नगर पालिका बोर्ड के अस्तित्व में आने के बाद पूरा हुआ है।
पिछले तीन दशकों से क्षेत्र की दुर्दशा के बाद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के कार्यकाल में यहां विकास की दिशा में दौड़े रथ ने विकास के पैमाने पर सभी को समान हिस्सेदारी देते हुए नए आयाम स्थापित किए।
दरअसल शहर के वार्ड सात के अंतर्गत आने वाला मोहल्ला मल्हुपुरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माना जाता है इसके साथ यहां रैदासपुरी और साकेत कॉलोनी का कुछ हिस्सा भी नगर पालिका के इसी वार्ड की सीमा में है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते यहां आबादी के हिसाब से पर्याप्त विकास नहीं हो पाया था क्षेत्र को उन्नतिशील बनाने की आस लिए वार्ड वासियों ने समाजसेवी मोहम्मद खालिद को अपना प्रतिनिधित्व करने के लिए सभासद चुनकर पालिका में भेजा।
नगर पालिका के नए बोर्ड के अस्तित्व के बाद से ही सभासद मोहम्मद खालिद व अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने यहां के लोगों की कसौटी पर खरा उतरकर विकास के नए कीर्तिमान बनाए।
वार्डवासियों की माने तो यहां की सड़के बेहद खस्ता हाल थी, विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइट थी, लेकिन अधिकतर खराब रहती थी। पाइपलाइन लीकेज होने से क्षेत्र में पेयजल की समस्या थी और लोगों को गंदा पानी मिलता था। सफाई व्यवस्था बदहाल होने के कारण कूड़े के ढेर लगे रहते थे, लेकिन अब नियमित सफाई होने के साथ-साथ लोगों को पेयजल की समस्या और जर्जर गड्ढा युक्त सड़कों से छुटकारा मिला है। जिससे क्षेत्र के लोगों में जहां सभासद और पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा है,वही गुणवत्ता पर अच्छे कार्यों के लिए ठेकेदार की भी सराहना हो रही है।
विकास में सभासद की अहम भूमिका
बड़े पैमाने में पर हुए विकास कार्यों और सड़कों के गुणवत्ता पर निर्माण के लिए वार्डवासी सभासद मोहम्मद खालिद की भूमिका अहम मान रहे हैं उनका मानना है कि अपनी दूरदर्शिता के चलते सभासद ने गुणवत्ता पर जोर देते हुए कार्यों के प्रस्ताव चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के सामने रखें तो चेयरपर्सन ने बोर्ड के एजेंडा में शामिल कराया। सफाई का काम हो या नाली व सड़क निर्माण का सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने का उन्होंने प्रयास किया। पालिका अध्यक्ष के सहयोग से मल्हुपुरा का मुख्य मार्ग जो सरवट, गाजावाली, गंगारामपुरा, केवलपुरी के मार्गो की सीमा को जोड़ता है उसका निर्माण मंजूर कराने को भी सभासद प्रयासरत हैं जिसका चेयरपर्सन ने आश्वासन दिया है।