
बसपा एमएलए सरवत करीम अंसारी
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार (Haridwar) जिले के मंगलौर (Mangalore) के विधायक सरवत करीम अंसारी (Sarwat Karim Ansari) का सोमवार को निधन हो गया।
सरवत करीम अंसारी (Sarwat Karim Ansari) लम्बे समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही मंगलौर स्थित उनके आवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अंसारी के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत नेता की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने अंसारी के पुत्र से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया।







