Home guard
1 सितम्बर से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
दो चरणों में पूरी होगी भर्ती प्रक्रिया
Report by- Anuradha Singh
Uttarakhand: उत्तराखंड(Uttarakhand) में महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है प्रदेश में महिला होमगार्ड(Home guard) की भर्ती प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होने जा रही है आपको बता दें कि शासन द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के मानक तय करने के बाद होमगार्ड मुख्यालय में इस दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने दिसंबर में हुई वैदिक परेड में महिला होमगार्ड(Home guard) भर्ती की घोषणा की थी इसी क्रम में शासन ने उधम सिंह नगर(Udham Singh Nagar) पिथौरागढ़(Pithoragarh) चंपावत(Champawat) अल्मोड़ा(Almora) बागेश्वर(Bageshwar) चमोली(Chamoli) रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) पौड़ी(Pauri) उत्तरकाशी(Uttarkashi) और टिहरी(Tehri) यानी कि पूरे १० जिलों में एक ही महिला प्लाटून के लिए महिला होमगार्ड के पदों पर भर्ती कराने का फैसला किया है।
आपको अवगत करा दें कि वर्तमान में होमगार्ड विभाग में 215 महिला होमगार्ड(Female homeguard) तैनात है जो कि देहरादून(Dehradun), हरिद्वार(Haridwar) और नैनीताल(Nainital) जिले में अपनी सेवाएं दे रही हैं जिसके चलते बाकी के शिष्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
यह भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी जिसमें पहले चरण की उत्तरकाशी टिहरी, पौड़ी, चमोली, बागेश्वर, उधम सिंह नगर, पूरी की जाएगी और वही दूसरे चरण में रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, में पूरी की जाएगी।
होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में शैक्षिक योग्यता दसवीं पास, आयु 18 से 40 वर्ष जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी को 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है और फिजिकल में दौड़ चाल,क्रिकेट बॉल थ्रो, लंबी कूद शामिल है।
होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया परिणाम 15 सितंबर को घोषित किया जाएगा और वही दूसरे चरण में होने वाली भर्ती प्रक्रिया का परिणाम अक्टूबर में घोषित किया जाएगा और इसके 10 दिन के भीतर ही सफल अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा।




