
टीएमसी सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की नकल उतारना शर्मनाक :धर्मेंद्र मलिक
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (Bharatiya Kisan Union apolitical) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक (Dharmendra Malik) ने एक बयान में कहा है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान संसद परिसर में धरना स्थल पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की नकल उतारना शर्मनाक कार्य है। ये लोग एक तरह से नकल उतारकर किसान प्रष्ठभूमि से आये उपराष्ट्रपति का अपमान कर रहे थे। इस घटना के समय सामने खड़े राहुल गांधी अपने फोन से धनखड़ की इस मिमिक्री का वीडियो भी बना रहे थे।और मनोज झा और केसी वेणुगोपाल समेत वहां मौजूद सारे सांसद एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मज़ाक उड़ता देख हंस रहे थे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ये घटना शर्मनाक है, हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है। और दूसरा सांसद इसकी वीडियो बना रहा है। गिरावट की कोई हद नहीं है। इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है।
इससे पहले भी इंडिया गठ्बन्धन (India alliance) के कुछ नेताओं ने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के बारे में गलत टिप्पणियां की थीं। उनका यह बयान बिलकुल भी उचित नहीं कहा जा सकता है है। हम इस धटना की निंदा करते है और इन संसदों से कहना चाहते है कि इन्हें इसके लिए माफ़ी मंगनी चाहिए। और इनकी पार्टी की नेता ममता बनर्जी को भी इनके विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।